Patna: बिहार में एक बार फिर से अपराधी पुलिस प्रशासन चुनौती दे रहे हैं. पटना के मंडी गोविंद मित्रा रोड में दिनदहाड़े अपराधियो ने डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगो ने एक अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके बाद चेक पोस्ट की पुलिस ने आनन-फानन घायल अपराधी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां अपराधी का इलाज किया जा रहा है. वहीं, मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने पहुचा था. इस दौरान उन्होंने दुकानदार से बैग छिनने का प्रयास किया. दुकानदार के विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार से सिर पर वार कर दिया, जिससे दुकानदार घायल हो गया. 


उन्होंने आगे बताया कि अपराधी मौके से रुपये से भरा बैग को लेकर भागने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक अपराधी को दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे वो अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. चेक पोस्ट की पुलिस ने  अपराधी को कब्जे में लिया और पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां घायल अपराधी का इलाज कराया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Weather Update: बिहार में मौसम ने बदली करवट! अगले 2-3 दिनों में 39 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान


इसके अलावा उन्होंने बताया कि लूट के पैसा का 19 हजार रुपये और एक लैपटॉप बरामद कर लिया गया है. अन्य दो फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा.