Patna: बिहार में काफी समय से साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में  बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक बड़ा एक्शन लिया है.  बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से एक महिला समेत सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, ईओयू के अधिकारियों ने साइबर अपराधियों से मिलीभगत के आरोप में एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



आर्थिक अपराध इकाई ने दी जानकारी 


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल, घड़ियां और 37 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. ईओयू की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीतीश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, रोहित कुमार, रवि कुमार, कैलाश कुमार, बिट्टू कुमार और एक महिला शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये साइबर जालसाज एक विशेष ऐप के माध्यम से संवेदनशील जानकारी चुराने के बाद कई ग्राहकों को एक ऐप डाउनलोड करने को विवश कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाते से राशि की ठगी कर लेते थे. 


ईओयू-बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नय्यर हसनैन खान ने कहा, 'हम राज्य के बाहर से संचालित साइबर अपराध सिंडिकेट के साथ उनके संपर्कों की भी जांच कर रहे हैं. आरोपियों से हिरासत में पूछताछ पूरी होने के बाद और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.'  


बता दें कि राज्य में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. इसी वजह से बैंक और पुलिस दोनों की तरफ से जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बैंक ने अपने दिशा निर्देश में कहा है कि बैंक कभी भी किसी से उसकी निजी जानकारी नहीं मांगता है. इस वजह से किसी से भी बैंक से संभावित जानकारी ना दें. 


(इनपुट भाषा के साथ)