Patna: किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के निमला गांव के समीप होकर गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थर मारने के आरोप में पोठिया पुलिस ने तीन नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है. सभी आरोपियों का उम्र 14 वर्ष से कम है. पोठिया पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा है, जबकि एक अन्य नाबालिग को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पूरा मामला 


जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन पोठिया थाना क्षेत्र के निमला गांव से होकर गुजर रही थी. इस दौरान आरोपियों के द्वारा पत्थरबाजी कर कोच संख्या C/6 को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. घटना की जांच के बाद आज किशनगंज रेलवे सुरक्षा बल के निरक्षक अमृत कुमार वर्मा के लिखित शिकायत पर पोठिया थाने में मामला दर्ज करवाया गया. वहीं, पोठिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा लिया है. तीनों आरोपी पोठिया थाना क्षेत्र के निमला गांव का निवासी बताएं जा रहे हैं. 


किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद ने घटना की पुष्टि कर बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. एक अन्य की पहचान कर ली गई है, जिसकी भी गिरफ्तरी जल्द कर ली जायेगी. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपी नाबालिग है. तीनो बालकों को अग्रतर कार्रवाई हेतु किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. किशनगंज पुलिस ने आम लोगों से अपील कर कहा कि सार्वजनिक संपत्ति जो देश की संपत्ति है, आप इसकी खुद रक्षा करें,इसे क्षति नहीं पहुंचाएं. अगर ऐसा करते कोई भी व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ  कठोर कार्रवाई की जाएगी.