पटना : Bihar Police Recruitment: बिहार के छात्रों के लिए नीतीश कैबिनेट की तरफ से खुशखबरी है. बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में बहाली को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके तहत 67 हजार के करीब नए पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है. बिहार पुलिस के लिए सबसे पहले डायल 112 के लिए 19 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से बिहार पुलिस के लिए इन 67 हजार से अधिक नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है. इतनी बड़ी मात्रा में होनेवाली बहाली में सबसे पहले इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के अंतर्गत डायल-112 के लिए दूसरे चरण की बहाली होनी है. जिसके लिए 19 हजार 288 पद बनाए गए हैं जिनपर बहाली होनी है.वहीं 48 हजार 447 पदों को जनसंख्या के अनुपात में सीधी नियुक्ति के द्वारा भरे जाएंगे. 


इन पदों पर होनेवाली बहाली के लिए वित्त विभाग और राज्य कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है.बता दें कि डायल-112 के लिए पहले ही 7808 पदों का सृजन पहले ही किया जा चुका है. गृह विभाग की तरफ से जिन 67 हजार 735 पदों पर बहाली को स्वीकृति प्रदान की गई है उसका विस्तृत विवरण भी दिया गया है. इसमें सीधी नियुक्ति कर 48 हजार 447 पदों को भरा जाना है. जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक एवं समकक्ष के 20 हजार 937, सिपाही और समकक्ष के 22 हजार 10 एवं सिपाही चालक के 5500 पद शामिल होंगे. 


वहीं डायल-112 के तहत पुलिस निरीक्षक के 259, पुलिस अवर निरीक्षक के 1829, सहायक अवर निरीक्षक के 1218, चालक हवलदार के 694, चालक सिपाही के 2353, हवलदार के 2943 और सिपाही के 9992 पद पर भी बहाली होना शामिल है. बता दें कि बिहार में  पुलिस कर्मियों का औसत राष्ट्रीय औसत से कम है. ऐसे में बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की जरूरत है जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि इसके बाद भी साल 2026 तक और बहाली कर ही राष्ट्रीय औसत के समकक्ष पहुंचा जा सकेगा. 


ये भी पढ़ें- BPSC 68th Prelims Exam 2023 से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइन्स, जानें कब तक मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री