Patna: जेडीयू (JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) 6 अगस्त को पटना पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों और पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया, पटना में JDU का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन इस मौके पर आरसीपी सिंह के (RCP Singh) करीबी माने जाने वाले नेता या तो सामने नहीं आए और जो आए भी वह बहुत गर्मजोशी नहीं दिखे. अब जदयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना आने वाले हैं, आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार 16 अगस्त को पटना पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक उनके भव्य स्वागत की तैयारी आरसीपी समर्थकों ने शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में ललन सिंह और आरसीपी सिंह के समर्थक अपने-अपने नेताओं के लिए जिस तरीके से सामने आए हैं, उसके बाद जेडीयू में वर्चस्व की लड़ाई तेज मानी जा रही है.


बता दें कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आरसीपी सिंह के स्वागत में जो पोस्टर लगाए गए हैं और जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं, उससे पार्टी के अंदरूनी मतभेद सामने आ गए हैं. इस पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नजर आ रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ आरसीपी सिंह की तस्वीर नजर आ रही है. इसके अलावा तस्वीर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सैनी, शीला देवी, सुमित सिंह, सुनील सिंह, जयकांत सहित कई नेताओं की तस्वीरें हैं.


ये भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाकात, फिर कहा-जदयू को बनाना है नंबर एक पार्टी


इस पोस्टर में निवेदन के तौर पर अभय कुशवाहा की तस्वीर लगी हुई है. हालांकि, बड़ी बात यह है की इसमें नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह तो नजर आ रहे है लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और JDU के  संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर नदारद है. जिसके चलते पोस्टर ने पार्टी में चल रही अंदरुनी लड़ाई को सामने ला दिया है.


इधर, पोस्टर के लगने के साथ ही यह तय हो गया है कि अब JDU में आरसीपी व ललन सिंह के बीच पावर गेम की लड़ाई तेज होगी. 6 अगस्त को जब ललन सिंह पटना पहुंचे थे तो उनके समर्थन में बड़ी तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता स्वागत करने पहुंचे थे. लेकिन आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले कई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इस मौके पर सामने नजर नहीं आए. अब जब आरसीपी सिंह पटना आने वाले हैं तो इन नेताओं ने स्वागत की कमान संभाल ली है.


आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पटना दौरा होगा लेकिन इस दौरे से पहले ही उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाकर जिस तरह के तेवर दिखाए हैं, उसके बाद पार्टी में अंदरूनी विवाद एक बार फिर से उभर कर सामने आ गया है.