बिहार में Corona के रफ्तार पर काबू होते ही स्कूलों में लौटी रौनक, 9वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं में खुशी
पटना में काफी लंबे अंतराल के बाद लगभग 6 महीने के बाद 9वीं और10वीं के क्लास पूरे रफ्तार में आज से शुरू हो चुके हैं. यही वजह है कि स्कूल खुलने से बच्चे उत्साहित हैं.
Patna: कोरोना की (Corona) रफ्तार काबू में आते ही अब धीरे-धीरे लोगों की जीवनशैली पटरी पर आने लगी है. लिहाजा अब लोग सामान्य जीवन जीने को अग्रसर हैं. इसी क्रम में धीरे-धीरे स्कूलों को भी खोला जा रहा है और आज से नवीं और दसवीं क्लास शुरू हो चुके हैं. ऐसे में लंबे समय से स्कूल (School Open) नहीं जा रहे बच्चों ने भी राहत की सांस ली, टीचर्स भी बच्चों के स्कूल पहुंचने से बेहद खुश हैं.
काफी लंबे अंतराल के बाद लगभग 6 महीने के बाद 9वीं और10वीं के क्लास पूरे रफ्तार में आज से शुरू हो चुके हैं. यही वजह है कि स्कूल खुलने से बच्चे उत्साहित हैं. इसके साथ ही टीचर्स भी बेहद खुश हैं. स्कूल में कोरोना से लड़ने के लिए सभी व्यवस्था की गई है. लिहाजा हर क्लास के बाहर Sanitiser मशीन, जगह जगह नोटिस बोर्ड जिसपर कोरोना से बचाव की सारी बातों का जिक्र है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीटिंग अरेंजमेंट और बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था है.
इसके साथ ही बच्चों ने साफ तौर पर कहा कि वह अपने स्कूल को अपने टीचर्स को और अपने दोस्तों को मिस कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि स्कूल में जिस तरह से कोरोना वायरस ने के इंतजाम किए गए हैं. इसकी वजह से उनके मन में काफी कॉन्फिडेंस है. बच्चों ने यह भी कहा कि ऑनलाइन क्लासेज में घर में पढ़ाई करने में कोई दिक्कत तो नहीं होती थी लेकिन टीचर के सामने नहीं होने की वजह से बहुत सारी चीजें समझने में दिक्कत होती थी, टीचर ने भी कहा की वह बच्चों को बहुत मिस कर रहे थे और ऑनलाइन क्लासेज में कभी नेट की समस्या और अन्य समस्याओं की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी.
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोसेफ ने कहा कि लंबे समय के बाद बच्चों का स्कूल में आगमन हुआ है. लिहाजा बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं. वहीं, लंबे अंतराल के बाद बच्चे स्कूल आए हैं लिहाजा यहां के माहौल में ढलने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा. इसको लेकर पूल टीचर को बच्चों के काउंसलिंग की बात प्रमुखता से लागू करने को कहा गया है ताकि बच्चे एक खुशनुमा माहौल में पढ़ाई करे.