Bihar STET Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने STET 2024 का रिजल्ट जारी किया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि एसटीईटी 2024 के रिजल्ट की घोषणा आज किए है. पेपर 1 जो कक्षा 9 और 10 के लिए परीक्षा थी, 2 लाख 63 हजार 911 अभ्यर्थी उसमें शामिल हुए. जिसमें 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए थे. पेपर 2 जो क्लास 11 और 12 के लिए परीक्षा था, कुल 29 विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1 लाख 59 हजार 911 अभ्यर्थी उसमें शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: गोल्ड वाला बिस्कुट देखकर भौंचक रह गई पुलिस, कस्टम विभाग भी परेशान, आखिर ये कैसे हुआ?


STET 2024 में कुल 45 विषय में 2 लाख 97 हजार 747 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए हैं. अध्यक्ष ने सभी पास अभ्यर्थियों को बधाई दी, जो पास नहीं हुए वो अगली बार पूरी मेहनत के साथ परीक्षा में शामिल हो, तो सफलता भी मिलेगी. ऐसे उन्होंने पास नहीं होने वाले बच्चों के लिए कहा. 


ये भी पढ़ें: डबल मर्डर से हिल गया नालंदा, पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर जलाया शव


इसके अलावा उन्होंने Jee/Neet और मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2025 से संबंधित अपडेट भी दिया. इसके साथ ही बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 से जुड़ी आवश्यक अपडेट भी दिए हैं. उन्होंने कहा- 23 नवंबर तक मैट्रिक का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. अब तक 15 लाख 57 हजार 646 फॉर्म भरा गया है. इंटर के लिए 25 नवंबर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. अब तक 12 लाख 74 हजार 69 फॉर्म भरे गए हैं. 


इनपुट - निषेध कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!