बिहार सरकार को लेकर तेजस्वी का बड़ा दावा, बोले-कुछ होने वाला है तैयार रहिए
Bihar News: दिल्ली से लौटने के बाद सबसे पहले वैशाली में अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 2-3 महीने इंतजार कीजिए, सरकार गिरनेवाली है.
Patna: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) के खिलाफ बयान देकर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है. RJD विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से दावा किया कि नीतीश सरकार तीन महीने में गिर जाएगी. दिल्ली से लौटने के बाद सबसे पहले वैशाली में अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 2-3 महीने इंतजार कीजिए, सरकार गिरनेवाली है.
इसके बाद पटना में RJD विधायकों के साथ हुई बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी को निर्देश दिया कि बिहार में कुछ होने वाला है तैयार रहिए. अब एक बार फिर से प्रेस से बात करते हुए बातचीत में तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 3 महीने में नीतीश सरकार गिर जाएगी.
तेजस्वी यादव ने सरकार के गिरने का दावा किया, तो जवाब JDU की तरफ से आया. JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब देते हुआ कहा कि तेजस्वी यादव ऐसे बयान सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए देते हैं. कुशवाहा की माने तो किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि सरकार को गिरा दे.
वहीं, बीजेपी भी दावा कर रही है कि राज्य सरकार मजबूत है मजबूती के साथ 5 साल तक टिकेगी. बाढ़ से विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के मुताबिक राज्य सरकार को किसी बात की चिंता नहीं है. सारे लोग एकजुट हैं. लेकिन, कांग्रेस की राय विरोधियों से जुदा है. कांग्रेस की माने तो अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार दावा कर रहे हैं, तो उनके बयान को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar: तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी पर जताया 'भरोसा'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ के मुताबिक, तेजस्वी यादव के दावे सीएम नीतीश कुमार के तरह खोखले नहीं होते. नेता प्रतिपक्ष जो भी बात बोलते हैं सोच समझकर बोलते हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी एक दशक से यह सत्य है कि जो भी सरकार बनती है वह 5 साल नहीं चलती है. बीच में ही सरकार गिर जाती है और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है यह सरकार की जाएगी.
इस बीच समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस आरोप के साथ कि उनके विभाग के अधिकारी उनके नहीं सुनते हैं. उधर, बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. उन्होंने RJD में जाने का क्या ऐलान किया. JDU ने अपने सारे दिग्गजों को मंजीत सिंह को मनाने के लिए लगा दिया. पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, वर्तमान मंत्री लेसी सिंह उन्हें मनाने पहुंचे. खबर तो यह है कि मंजीत सिंह सीएम से मिलने के बाद RJD में जाने का फैसला छोड़ देंगे.