बिहार को 23 मई तक मिलेगा 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में हर पहलुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है.
Patna: कोरोना की दूसरी लहर के बीच किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में हर पहलुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है. रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन 3 गुना अधिक बढ़ाया गया है. बिहार का कोटा 23 मई तक 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन कर दिया गया है और इसमें आगे भी वृद्धि की जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे सोमवार को कोविड-19 को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक में पटना से वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए. उन्होंने अधिकारियों से बिहार की स्थिति, ऑक्सीजन, दवाइयां, इंजेक्शन एवं चिकित्सीय उपकरणों आदि की जानकारी ली. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कोरोना टीका को लेकर गठित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की बैठक में भी शामिल हुए. इसमें टीकाकरण को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की गई.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्र व राज्य बेहतर समन्वय स्थापित कर जनता की मदद में जुटे हुए हैं. इसका सकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. पहले की तुलना में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है. प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, दवाइयां एवं इंजेक्शन आदि की समीक्षा की जा रही है.
2-DG Covid Medicine को लेकर उन्होंने कहा कि डीआरडीओ एवं डीआरएल द्वारा तैयार 2 डीजी ड्रग आशा और उम्मीद की एक नई किरण है. यह ड्रग कोविड में प्रभावकारी साबित होगा. इसके रिसर्च एवं डेवलपमेंट में जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं.