Bihar Weather: बिहार में रात में लुढ़क रहा पारा, बढ़ रही ठंड, आज निकालना पड़ जाएगा कंबल!
Bihar Weather 21 November: बिहारवासियों को ठंड महसूस होने लगी है. प्रदेश कोहरे और धूंध से ढकने लग गया है. जिसके चलते अब लोगों को ठिठुरन भी ज्यादा महसूस होने लगी है. वहीं आज रात पारा ज्यादा गिरने वाला है. जिसके चलते ठंड ज्यादा महसूस होगी.
पटनाः Bihar Weather 21 November: ठंड आते ही बिहार पूरी तरह से कोहरे और ठंड की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज 21 नवंबर दिन गुरुवार की रात पारा लुढ़क जाएगा. लोगों को ठंड ज्यादा महसूस होगी. वहीं विभाग के अनुसार, 23 नवंबर दिन शनिवार से प्रदेश में कोहरा और ठंड अधिक बढ़ सकती है. जिसके वजह से लोगों को ठिठुरन ज्यादा महसूस होने की संभावना है. इसी के साथ-साथ प्रदेश की वायु गुणवत्ता भी काफी ज्यादा खराब हो रही है. इस वक्त हाजीपुर और बक्सर में सबसे ज्यादा प्रदूषण है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों में सुबह के समय राज्य के उत्तरी एवं पूर्वी भागों के क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है और काफी धुंधला दिखने की संभावना है. इसी के साथ-साथ 3-4 दिनों के दौरान राज्य में रात के तापमान में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Election Result: बिहार चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी: सम्राट चौधरी
राजधानी पटना में वायु प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते अब नगर निगम भी सख्त हो गया है. बढ़ते वायु प्रदूषण के वजह से नगर निगम ने पत्र जारी कर निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी है. इसी के साथ-साथ मानकों का प्रयोग नहीं करने वाली कंपनी पर राज्य में जुर्माना भी लगाया जा रहा है. प्रदूषण कम करने के लिए लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं राजधानी पटना में एक्यूआई (AQI) इंडेक्स 186 पहुंच गया है. जिसके वजह से हवा काफी खराब हो रही है. हालांकि पछुआ हवाओं के कारण इसमें सुधार की संभावना है.
बता दें कि किसी भी शहर का एक्यूआई अगर 50 या उससे कम का है, तो यह उस शहर का अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है. अगर किसी क्षेत्र का एक्यूआई 51 से 100 के बीच है, तो उस जगह का वायु गुणवत्ता संतोषजनक है. अगर किसी क्षेत्र का एक्यूआई 101 से 200 के बीच है, तब उस शहर का वायु गुणवत्ता मध्यम माना जाता है. जब किसी क्षेत्र का एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI 'खराब' माना जाता है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!