Bihar Weather Update, Patna: बिहार के लोगों को एक बार फिर से गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश होने के बाद अब यहां का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि शुक्रवार को भी राज्य में देश में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आज भी आंधी आ सकती है. इसी वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम उत्तरप्रदेश से मध्य उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल तक ट्रफ़ लाइन गुजर रही है.इस वजह से राज्य में  मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है और आंधी भी आ सकती है. 


 



इन जिलों के लिए जारी हुआ ओरेंज अलर्ट 


मौसम विभाग ने नालंदा, बांका, बक्सर, खगड़िया, मुंगेर, अररिया, बेगूसराय, सुपौल, भागलपुर में आंधी-पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा किसानों को सलाह दी गई है वो अपने पशुओं और फसल का ध्यान रखें. 


प्रमुख शहरों का तापमान (अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)


  • पटना-37.9

  • गया-40.2

  • औरंगाबाद-40.3

  • भागलपुर-36.6

  • मुजफ्फरपुर-33.0

  • भोजपुर-38.6

  • नालंदा-36.9

  • शेखपुरा-38.9

  • बेगूसराय-34.5

  • सबौर-34.5

  • बांका-34.9

  • कटिहार-34.3

  • पूर्णिया-35.2

  • अररिया-34.5

  • सुपौल-33.2


वहीं, बारिश होने के बाद पटना समेत आसपास के इलाके में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के छेमा गांव और सदर प्रखंड के सिरारी थाना क्षेत्र में तेज आंधी-पानी के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई. वो अपने मवेशी चराने गए थे.