Bihar Weather Today: बिहार कब से ठंड पड़ने वाली है मौसम विभाग ने इसका अनुमान लगा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवा बहने से पटना समेत राज्य भर का मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. उत्तर बिहार के ज्यादातर भागों में सुबह हल्के दर्जे के कोहरा रह सकता है. साथ ही पटना समेत अन्य जिलों में हल्की धुंध और कोहरे का पूर्वानुमान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में तीन दिन के दौरान तापमान में खास परिवर्तन की संभावना नहीं होती दिखाई दे रही है. विभाग के मुताबिक, राज्य का मौसम शुष्क होने की वजह से आसमान मुख्य रूप से साफ होगा. पछुआ हवा चलने की वजह से सुबह और रात में हल्की ठंड का असर बना रहेगा. 


बिहार में 25 नवंबर से ठंड का प्रभाव बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 25 नवंबर, 2024 दिन सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय होगा. इसका वजह से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है. वहीं, 20 नवंबर, 2024 दिन बुधवार को पटना समेत 25 जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. बुधवार को बिहार की राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस था. साथ ही पटना का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस था.


पटना समेत 20 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 20 नवंबर, 2024 दिन बुधवार को पटना और आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के धुंध का प्रभाव था.


यह भी पढ़ें:नितिन गडकरी बिहार को देंगे 3700 करोड़ का तोहफा, एक क्लिक में जानिए क्या-क्या मिलेगा


राजधानी पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नगर निगम सख्त
राज्य की राजधानी पटना में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. नगर निगम की तरफ से पत्र जारी कर हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी है. राजधानी के अंदर मानकों का प्रयोग नहीं करने वाले कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. मेयर नगर निगम के अधिकारी समेत कई पदाधिकारी के साथ इस संबंध में बैठक भी हुई है, लगातार पानी का छिड़काव भी सड़कों के आसपास कराया जा रहा है. राजधानी पटना में एक्यूआई इंडेक्स 311 है जो काफी खराब है.


यह भी पढ़ें:'INDIA के सभी कार्यकर्ता ध्यान दें! जब तक स्ट्रांग रूम..', JMM के पोस्ट ने आया भूचाल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!