Bihar Weather Update: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. हालांकि, कई इलाके अभी भी ऐसे हैं, जो प्रचंड गर्मी से झुलस रहे हैं. साइक्लोन बिपरजॉय की वजह से मानसूनी हवाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं, जिसके चलते अभी कुछ दिन तक और मानसून का इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार कई जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच भोजपुर के अलग-अलग इलाके में तीन दिनों के अंदर जिले में भीषण गर्मी और लू लगने से 3 दिन के अंदर 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



प्रदेश में दिन ही नहीं रात में भी लू लगने के खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. इस सीजन में पहली बार उष्ण रात का अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार (17 जून) को सूबे के 6 जिलों में अत्यंत भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में भीषण उष्ण लहर का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चार जिलों में उष्ण लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें- मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग पर दिल्ली HC ने लिया स्वत: संज्ञान


मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के दक्षिणी तथा मध्य बिहार में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा चलने की संभावना है. इससे मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.  बिहार के 19 ऐसे जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है. 44.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा जिला सबसे गर्म रहा, जबकि पटना का तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सुपौल, अररिया और किशनगंज में वर्षा, मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर सीजेएम को जान से मारने की धमकी, कोर्ट में हड़कंप, एफआईआर दर्ज


सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने हिट स्ट्रोक से बचने के लिए लोगों को पानी, ओआरएस बेल का शरबत, आम का रस जैसे लिक्विड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने से रोका है. उन्होंने कहा कि जिन्हें ड्यूटी और जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलना है वो अपने को ढक कर रखे छाते और गमछा का उपयोग जरूर करें. धूप से लौटने के बाद ज्यादा से ज्यादा पानी पिए.