Patna: राजधानी पटना और बिहार में चक्रवाती तूफान ताउते का हल्का असर देखने को मिल रहा है. पटना समेत पूरे बिहार के ऊपर बादल छाया हुआ है. मौसम विभाग ने  अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 'बिहार के पश्चिमी जिलों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. अगले एक-दो दिन तक बिहार के मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि 'अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान अब डिप्रेस्ड हो रहा है. इसी का असर है कि बिहार के ऊपर बादल छाए हुए हैं. जो अगले एक दो दिनों तक बना रहेगा.'


ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: कई जिलों में भारी वज्रपात की संभावना, High Alert जारी


इसके साथ ही मौसम विभाग (Bihar Meteorological Department) ने 20 मई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में टर्फ लाइन बनने के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है. जिसके चलते 14 जिलो में दो दिनों तक बारिश का आसार बना हुआ है. इसी टर्फ लाइन की वजह से राजधानी पटना समेत कई जिले मंगलवार की सुबह ही बादलों का बसेरा बन गए.