पटना:  Bihar Weather Update: बिहार में मार्च के महीने में भी तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है. यहां कभी तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है तो कभी गिरावट होती है. कई दिनों हुई गिरावट के बाद बिहार में 8 मार्च को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले समय में बढ़ सकता है तापमान 


मौसमविभाग के अनुसार, बिहार में आज अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के बीच रहने का अनुमान है. इसके अलावा 12 मार्च तक अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में साफ है कि आने वाले समय में बिहार में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 


आज कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार, सतही पछुआ का प्रवाह अधिकतम राज्यों में जारी है. 10 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. वहीं, दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च की रात से सक्रिय हो सकता है. जिस वजह से हवा इ रुख में बदलाव आएगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान दिन में तेज धूप रहेगी और रात  में आप को सर्दी लग सकती है. हालांकि धीरे-धीरे ये कनकनी भी खत्म हो जाएगी. लोग पहले ही स्वेटर और जैकेट को पहनना छोड़ चुके हैं. 


आगे जानकारी देते हुए विभाग ने कहा कि बीते  24 घंटों के दौरान बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.6°C रहा है. ये तापमान  खगड़िया में रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 9.5°C रहा है. वहीं, . न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. राज्य का अधिकतम औसत तापमान 28°C और औसत न्यूनतम तापमान 12.5°C के बीच दर्ज किया गया है. राज्य में दिन में धूप खिल रही है और रात में हल्की सी कनकनी महसूस हो रही है.