Bihar New Railway Station: बिहार में बढ़ेगा रोजगार और व्यापार के अवसर, बनने वाले हैं 10 नए रेलवे स्टेशन
Bihar New Railway Station: बिहार में मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच नया रेलवे लाइन बिछाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इस रूट में 10 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे.
पटना: बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जल्द ही मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच नई रेल लाइन बिछने वाली है. इस नई रेल लाइन पर 10 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे. जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 24 किलोमीटर कम हो जाएगी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट को रेलवे ने 2007-08 में मंजूरी दी थी लेकिन बाद में इसका काम रुक गया था. जिसके बाद अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में कुल 2514 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये नई रेलवे लाइन 67.4 किलोमीटर लंबी होने वाली है.
इस प्रोजेक्ट के लिए रुड़की की एक निजी एजेंसी ने सर्वे का काम पूरा भी कर लिया है. बता दें 2007-08 में इस प्रोजेक्ट की जब शुरुआत हुई थी तब इसकी लागत 495 करोड़ रुपए थी लेकिन लेकिन 2012 में रेलवे बोर्ड की नई नीति के कारण इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दिया गया था. वहीं अब मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी अड़चनें खत्म हो गई है और जल्द ही इस रेलवे लाइन पर काम शुरू हो सकता है.
इस रेल लाइन के बनने के बाद मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा. बता दें कि अभी मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर होते हुए दरभंगा जाने में लगभग दो घंटे का समय लगता हैं. लेकिन इस लाइन के बन जाने के बाद यह दूरी डेढ़ घंटे में ही तय हो जाएगी. इस रेल लाइन पर 27 क्रॉसिंग और 6 रेलवे पुल भी बनाए जाने वाले हैं. नई लाइन पंडसराय से शुरू होकर जो डिलाही, कोलहंटा पटोरी, माधोपुर पंडौल, घोसहमा, विद्यारोज, सिलौत, नारायणपुर अनंत होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन तक जाएगी. इस रेल लाइन के बन जाने से लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत होगी. इसके साथ ही इस क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!