केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से मिले BJP नेता RK Sinha, कहा-बिहार के विकास को लेकर हुई चर्चा
आरके सिन्हा (RK Sinha) ने कहा कि आरके सिंह को लंबा प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है, ऐसे में उम्मीद है कि वो देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे.
Delhi/Patna: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन मिलने पर बधाई दी. इस दौरान आरके सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री से बिहार के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की. सिन्हा ने मंत्री से सुदूर इलाके में बिजली, खेतों में समय से पानी पहुंचाने के लिए लाइट की व्यवस्था और पटना के विकास को लेकर चर्चा की.
इस दौरान सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कैबिनेट विस्तार में सभी राज्यों को जगह देने पर बधाई दी, साथ ही आरके सिंह (RK Singh) को कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोट करने के लिए पीएम का आभार जताया. आरके सिन्हा (RK Sinha) ने कहा कि आरके सिंह को लंबा प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है, ऐसे में उम्मीद है कि वो देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे.
बता दें कि मोदी सरकार 2.0 बनने के बाद से 7 जुलाई को पहली बार केंद्रीय कैबिनेट (Modi 2.0 Cabinet Expansion) का विस्तार हुआ है. इसमें 36 नेताओं को मंत्री परिषद में शामिल किया गया है जबकि 6 मंत्रियों को प्रमोट किया गया है. वहीं, बिहार से बीजेपी के किसी नेता को इस विस्तार में जगह नहीं दी गई है जबकि एलजेपी से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras), जेडीयू से पार्टी चीफ आरसीपी सिंह (RCP Singh) को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
इसके अलावा आरके सिंह को कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोट किया गया, जबकि गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के विभाग को बदला गया. साथ ही, रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मंत्री परिषद से छुट्टी कर दी गई.