पटनाः Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उनके बड़े भाई नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान सामने आया है. अभिनेता के बड़े भाई पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि 'सुशांत प्रकरण में जो वाकया सामने आ रहा है, कूपर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करने वाला स्टाफ जो कह रहा ये चीजें हमने भी कही थी. हमलोग पहले ही बोल रहे थे कि सुशांत सिंह कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टमॉर्टम स्टाफ ने किया था ये खुलासा
नीरज कुमार बब्लू ने ये बात ऐसे समय में कही है, जब पोस्टमॉर्टम करने वाले स्टाफ ने अभी हाल ही के दिनों में सुशांत की मौत के बाद कुछ खुलासे किए थे. दरअसल, बीते दो हफ्ते पहले सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले रूपकुमार शाह ने दावा किया था कि एक्टर का मर्डर हुआ था. उन्होंने कहा कि 'जब उन्होंने सुशांत का शव देखा तो उन्हें ये आत्महत्या का मामला नहीं लगा. रुपकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, '2020 की 14-15 जून को वह ड्यूटी पर ही थे. उस टाइम एक वीआईपी बॉडी आई थी. उनके पोस्टमार्टम का नंबर रात को 11-12 बजे करीब आया. हम जब बॉडी के पास गए तो देखा कि यह सुशांत सिंह राजपूत का शव है. जब हमने बॉडी के कपडे़ खोले तो शव कुछ अलग दिखा. उन्होंने कहा कि बॉडी पर चोट के निशान थे.'


जुलाई 2022 में कही थी ये बात
विधायक नीरज कुमार बब्लू ने जुलाई 2022 में एनसीबी की रिपोर्ट सामने आने के बाद भी ऐसा ही रिएक्शन दिया था. मामले में रिया समेत 34 लोगों पर ड्राफ्ट चार्जशीट होने के बाद दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और तब बिहार सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री रहे नीरज कुमार बब्लू ने मीडिया से कहा था कि 'ये बात तो हमलोग पहले से ही कह रहे थे. मगर महाराष्ट्र में सत्ता और शासन अब बदली है. इसलिए सच्चाई अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है. नीरज कुमार बब्लू ने सुपौल में मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि उनका परिवार रिया चक्रवती पर पहले भी ड्रग्स देने का आरोप लगा रहे था. नीरज बब्लू ने कहा कि यह सुशांत के फैन्स के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हम परिजनों को बस इस बात की इंतजार है कि दोषियों को सजा कब मिलती है.'