Patna: पटना पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए बिहार से भाजपा के लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की बात कही है. संसद भवन परिसर में बात करते हुए भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस ने उनके खिलाफ गुंडों जैसा व्यवहार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



उन्होंने अपना परिचय देते हुए पुलिस को यह बताया कि वे सांसद हैं लेकिन परिचय देने के बावजूद गुंडों की तरह व्यवहार करते हुए उनपर लाठियां बरसाई गई. उन्होंने आगे कहा कि यह सांसद के विशेधिकार हनन का मामला बनता है. उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सारे मामले की जानकारी दी है और वे आज ही विशेषाधिकार का नोटिस देकर राज्य के पुलिस मुखिया सहित अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.


पुलिस ने की थी पिटाई 


दरअसल, पटना में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पीट दिया था. इस दौरान वो बार-बार कह रहे थे कि वो सांसद हैं, वो सांसद हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी थी और उन पर लाठी चार्ज कर दिया था. Y सुरक्षा मिलने के बाद पुलिस ने उनकी पिटाई की थी. Y सुरक्षा में तैनात जवान भी उनकी मदद नहीं कर पाए थे. 


इस लाठीचार्ज में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बुरी तरह से  चोटिल हो गए थे. उनके सिर और हाथ पर चोट आई थी. जिसके आड़ उन्हें IGIMS में भर्ती कराया गया था. उनका सिटी स्कैन भी हुआ था. 


(इनपुट आईएएनएस के साथ)