Patna: बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज पटना आ रही हैं. उनके साथ बिहार भाजपा के नये प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना पहुंच रहे हैं. बिहार भाजपा के नये प्रभारी बनने के बाद विनोद तावड़े पहली बार बिहार आ रहे हैं. ऐसे में विनोद तावड़े का आना बेहद खास माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भविष्य की रणनीति बनाने पर होगा ध्यान


पिछले हफ्ते ही विनोद तावड़े को बिहार भाजपा का प्रभारी बनाया गया था. बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सियासी पारा बढ़ा हुआ है. बीजेपी नेता लगातर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. कयास लगाए जा रहें हैं कि बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भविष्य के लिए रणनीति तैयार करेंगे. 


वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए पटना का दौरा काफी ज्यादा ख़ास होने वाला है. वो यहां पर मोदी 2.0 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा वो बृहत्तर बुद्धिजीवी समाज के कार्यक्रम में शामिल होगी. राज्य में सत्ता बदलने के बाद ये पहला मौका होगा जब स्मृति ईरानी पटना आएंगी. 


भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने दी जानकारी 


दोनों नेताओं के आने को लेकर जानकारी देते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि  बिहार भाजपा प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे रविवार को पटना आएंगे.उनके आने को लेकर भाजपा में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है. राजधानी पटना की सड़कों पर बैनर-पोस्टर लगाकर दोनों का स्वागत किया जा रहा है.