Patna: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है , 2104 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. बीपीएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



जो भी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. बीपीएससी द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटा के 888 अभ्यर्थी, कमजोर वर्ग कोटि के 203, अनुसूचित जाति के 301, अनुसूचित जनजाति के 20, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 352, पिछड़ा वर्ग के 277,पिछड़े वर्गों की महिला के 63 , यानी कुल मिलाकर 2104 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. 


बता दें कि जल्द ही इंटरव्यू के लिए भी डेट जारी कर दिया जाएगा, बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 और 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 में किया गया था. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 11 हजार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे.


BPSC 67th Mains Result 2023 ऐसे देख सकते हैं बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2023 


  • उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

  • फिर वो 67वें सीसीई मेन्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद वो अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर जाएगा.