BPSC 68th Exam: BPSC 68वीं प्रीलिम्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है.  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स और मुख्य (BPSC 68th CCE Pre, Mains) परीक्षा के प्रश्न पैटर्न और मार्किंग स्कीम में चेंज करने का फैसला किया है. अब  BPSC मेन्स के ऑप्शनल पेपर में अंकों की कटौती के साथ प्रीलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी किये अधिकारिक नोटिस के अनुसार अब  मेन्स परीक्षा में ऑप्शनल पेपर 300 की जगह केवल 100 मार्क के होंगे. वहीं, मेंस एग्जाम में ऑप्शनल पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित होगा. इस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र एक बार https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-12-20-02.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिस को जरुर पढ़ लें. 


जानें कैसे होंगी मार्किंग 


सामान्य हिंदी: 100
सामान्य अध्ययन 1: 300
सामान्य अध्ययन 2: 300
निबंध: 300
वैकल्पिक पेपर: 100


इसके अलावा छात्रों के लिए सामान्य हिंदी क्वालीफाइंग है. वहीं, . मेरिट लिस्ट के लिए केवल जनरल स्टडीज 1, 2 और निबंध के पेपर पर विचार होगा. जिसका मतलब है कि मेरिट के लिए ऑप्शनल पेपर पर भी विचार नहीं होगा. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को ऑप्शनल पेपर को क्वालीफाई करना जरूरी है.