BPSC 69th Mains Result 2024: बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 69th Mains Exam) देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. परीक्षा देकर रिजल्ट (BPSC 69th Mains Result 2024) का वेट कर रहे छात्रों के लिए 31 जुलाई, 2024 की तारीख बेहद अहम होने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 69th Mains Result 2024) का रिजल्ट 31 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा. वहीं, इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त के बीच लिया जाएगा. लास्ट रिजल्ट 31 अगस्त, 2024 को घोषित जाएगा. बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के जरिए से 475 पदों पर नियुक्ति होनी है. दरअसल, 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा बीते साल 25 से 29 नवंबर के बीच कराई गई थी. अभी तक इसके रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.


फिजिक्स में सहायक प्रोफेसर के 59 पदों के लिए मुख्य परीक्षा बीते साल 13 अप्रैल को कराई गई थी. यह मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से रिजल्ट को रोक दिया गया है. वहीं, सहायक अनुमंडल फायर ऑफिसर के 21 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं. जबकि, पीएचईडी में सहायक अभियंता के 118 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 से 22 सितंबर, 2024 में होगा. इस परीक्षा का रिजल्ट 8 अक्टूबर, 2024 को आने की उम्मीद है.



बीपीएससी ने कैलेंडर में साफ तौर कहा कि 7 परीक्षाओं के रिजल्ट आरक्षण सीमा को लेकर सामान्य प्रशासन डिपार्टमेंट से मार्गदर्शन मिलने के बाद जारी किया जाएगा. जिसमें कृषि विभाग के एसडीएओ समेत 1051 पद, हेडमास्टर के 6064 पद, स्कूल शिक्षक के 87 हजार 774 पद, प्रधान शिक्षक के 40 हजार 247 पद, ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 और आईटीआई में उप प्राचार्य के 76 पदों के लिए आयोजित हो चुकीं परीक्षाएं हैं.


आईटीआई में उपप्राचार्य के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2 अगस्त औ ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर की परीक्षा 12 और 13 अगस्त को होगी. इन दोनों का मेन एग्जाम 19 और 23 सितंबर, 2024 से शुरू होगी. डिप्टी प्रिंसिपल के चयन प्रक्रिया 30 सितंबर, 2024 और असिस्टेंट आर्किटेक्चर की 20 अगस्त, 2024 तक पूरा करने का टारगेट लिया गया है.


वहीं, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के 62 पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी होगा. जिसमें प्राचार्य और उपप्राचार्य के पदों के लिए अंतिम परिणाम 22 दिसंबर, 2024 तक जारी किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त, 2024 को होगी. वहीं, रिजल्ट 18 सितंबर, 2024 को जारी होगा. इंटरव्यू 20 दिसंबर, 2024 को होगा.