BPSC का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों के सामने खुलेंगे प्रश्न पत्र, ऑप्शनल पेपर के नियम में भी बदलाव
BPSC Exam Pattern:बीपीएससी ने परीक्षा में सुधार के लिए नए फैसले लिया है. अभ्यर्थी की परीक्षा केन्द्र पर बायोमेट्रिक जांच की जाएगी. परीक्षा केन्द्र पर लगाए जाएंगे जैमर.
पटना: बिहार लोक सेवा की 67 वीं पीटी परीक्षा रद्द होने के बाद आयोग की काफी बदनामी हुई थी. जिसके बाद आयोग लगातार परीक्षा से जुड़ी खामियों को दूर करने में लगा हुआ है. इसके लिए आयोग ने खास रणनीति बनाई है. आयोग के नए चेयरमैन अतुल प्रसाद ने इस बार में कहा कि पीटी जैसी परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आते हैं. जिसके चलते परीक्षा को अब दो शिफ्ट यानी दो दिनों में लिया जाएगा. जिसक बाद परसेंटाइल सिस्टम की मदद से इसका कॉमन मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा. बीपीएससी परीक्षा लेने के लिए ऐसा परिवर्तन पहली बार कर रहा है. बता दें कि बीपीएससी पीटी की परीक्षा में इस बार छह लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे.
बीपीएससी ने परीक्षा में सुधार के लिए नए फैसले
-अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपनी सीट पर एक घंटे पहले बैठ जाएंगे.
-पहली बार पीटी परीक्षा का आयोजन दो दिन और परसेंटाइल सिस्टम से निकाला जाएगा रिजल्ट.
-परीक्षा केन्द्र पर लगाए जाएंगे जैमर.
-ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब हार्ड कॉपी में आवेदन भेजने की जरूरत नहीं.
- प्रश्न पत्र कैंडिडेट के सामने ही केन्द्र में खोले जाएंगे, इसे किसी दूसरे कमरे में अनशिल्ड नहीं किया जाएगा.
-अभ्यर्थियों को पीटी परीक्षा के बाद एक बार ऐच्छिक विषय बदलने का मौका दिया जाएगा.
-अभ्यर्थी की परीक्षा केन्द्र पर बायोमेट्रिक जांच की जाएगी.
-ओएमआर को चेक करने वाले सॉफ्टरवेयर की जांच वोटिंग से पहले मॉक पोल कर इवीएम की जैसे जांच होती है वैसे की जाएगी.
-सफल हुए कंडिडेट का रिजल्ट जारी करने से पहले बायोमेट्रिक से, फोटो मिलाकर ये तय किया जाएगा कि कंडिडेट सही है या नहीं. पीटी, मेंस, इंटरव्यू में एक ही कंडिडेट शामिल है या नहीं. पूरी तरह से जांच करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.
-सफल उम्मीदवारों की ओएमआर शीट, मेंस की कॉपी दूबारा नए इंडिपेंडेंट टीम से चेक करायी जाएगी.
-परीक्षा केन्द्र में प्रश्न पत्र या जो भी चीजें जाएंगे और वापस आएंगी वो सभी ट्रंक से ले जायी जाएगी और उसी से वापस लायी जाएगी. ट्रंक को स्मार्ट लॉक से लॉक किया जाएगा. इसकी मदद से ये आसानी से पता लगा सकते हैं कि बीपीएससी कंट्रोल रुम में बैठे-बैठे जाना जा सकेगा कि इसे कहां पर लॉक खोला गया है.
-हर सेंटर के लिए कॉपी को अलग से चिन्हित किया जाएगा.
-परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी 15 मिनट और परीक्षा केन्द्र पर रुकेंगे. उनके सामने ही आंसर कॉपी सील किया जाएगा.
-सफल हुए पीटी उम्मीदवार की ओएमआर शीट आयोग के वेबसाइट पर डाली जाएगी.
-इसके अलावा मेंस में हुए सफल उम्मीदवारों की कॉपी भी वेबसाइट पर डाली जाएगी. वहीं इवेलुएशन के बाद भी कॉपी को वेबसाइट पर डाली जाएगी. इस तरह की कॉपियां को सिर्फ कंडिटेट ही देख पाएंगे. इससे आरटीआई में आयोग जवाब देने से बच सकेगा.
ये भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims Date 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स की नई तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होंगे एग्जाम