Patna: BPSC Teacher Answer Key 2023: बिहार में इस समय 1.70 लाख से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से हाल में इस एग्जाम का आयोजन किया गया था. एग्जाम होने के बाद अब उम्मीदवार अब आंसर-की का इंतजार खत्म हो चुका है. उम्मीदवार आंसर की को देख कर उम्मीदवार अपने स्कोर का एक अनुमान भी लगा सके.  बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा  24, 25 और 26 अगस्त, 2023 को हुई थी. ये एग्जाम दो पालियों में हिये थे. इसमें सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से सुबह से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपनी आंसर-की 


  • उम्मीदवारों सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.bpsc.bih.nic.in/ जाए.

  • फिर उम्मीदवार होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें. यहां पर लिखा होगा BPSC Teacher Answer Key 2023.

  • फिर BPSC Teacher Answer Key 2023 की एक PDF फाइल खुलेगी.

  • अपने आंसर की चेक करें और इसे डाउनलोड जरुर करले. 

  • इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर फ्यूचर के लिए जरुर बचा कर रख लें.



इस तारीख तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन


बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका मिला है. इसको लेकर 5 सितंबर, 2023 से करेक्शन विंडो ओपन होगी, जो कि 7 सितंबर  तक खुली रहेगी. इस दौरान अगर किसी भीअभ्यर्थी को किसी  प्रश्न पर आपत्ति है तो वे सवाल उठा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को दो दिन का समय दिया गया है. इसके बाद ये लिंक पोर्टल से हट जाएगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान जरुर रखें कि ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड जरुर दर्ज करना होगा.