BPSC Teacher Job: बिहार में शिक्षक भर्ती के चौथे चरण का विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा. इस चरण में 1.60 लाख शिक्षक पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण के परिणाम के बाद चौथे चरण की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. चौथे चरण में कंप्यूटर शिक्षकों के 25,000 से अधिक पद होने की संभावना है. इसके अलावा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान, गणित और भाषा विषयों के लिए भी अच्छी खासी वैकेंसी आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शिक्षक भर्ती नियमावली में हाल ही में संशोधन किया गया है. मार्च में राज्य सरकार ने नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत अब अभ्यर्थी को तीन के बजाय पांच प्रयास देने की अनुमति दी गई है. इसका मतलब है कि जो अभ्यर्थी अब तक तीन चरण की परीक्षा में शामिल हो चुके थे और जिनके प्रयास समाप्त हो चुके थे, वे अगले दो प्रयास और दे सकते हैं. इस निर्णय से प्रदेश के 2.50 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा. साथ ही छात्र संघ ने इस निर्णय का स्वागत किया है. लंबे समय से शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग थी कि उन्हें परीक्षा में न्यूनतम पांच प्रयास मिलें. सरकार ने इस मांग को पूरा कर दिया है. 



पहले के नियमों के अनुसार, चौथे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 3 लाख अभ्यर्थी योग्य थे. अब इस संख्या में बढ़ोतरी होकर 5.50 लाख हो गई है, जो इस चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. छात्र संघ के नेता दिलीप कुमार ने इस निर्णय की सराहना की है. उनका कहना है, बिहार सरकार का यह कदम सराहनीय है. कई अभ्यर्थी एक-दो अंक से अयोग्य हो गए थे, उन्हें अब शिक्षक बनने की उम्मीद जगेगी. इसके अलावा उम्र कम होने के कारण कई अभ्यर्थी समान अंक होते हुए भी योग्य नहीं हो पाए थे. अब यह बदलाव उनके लिए फायदेमंद होगा.


साथ ही बता दें कि अब, एक से डेढ़ साल में तीन चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. इससे अभ्यर्थियों की समस्याएं दूर हो गई हैं और वे अब आगामी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करेंगे. पहले तीन प्रयास के कारण अभ्यर्थियों को तनाव का सामना करना पड़ रहा था और कई ने इस वजह से तीसरे चरण की परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था. नए नियमों के तहत, उनकी यह दुविधा अब समाप्त हो गई है.


ये भी पढ़िए- Aaj ka Rashifal 31 July 2024 : इन 3 राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, मिलेंगे ये शुभ संकेत