BPSSC SI Result: बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट हुए पास
BPSSC SI Result: मुख्य लिखित परीक्षा में 7623 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. जिनका डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन 10 जून से लेकर 19 जून तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में आयोजित किया गया था.
BPSSC SI Result: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी (BPSSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 1275 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. जिसमें 822 पुरुष, 450 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 1275 पदों के लिए ही यह वैकेंसी भी निकली थी.
मुख्य लिखित परीक्षा में 7623 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. जिनका डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन 10 जून से लेकर 19 जून तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में आयोजित किया गया था.
इस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 7623 अभ्यर्थियों में से 6788 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, वही 835 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इसके बाद अंतिम चरण के लिए 3727 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर 1275 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ऐसे करें डाउनलोड
1275 पदों के लिए निकली थी वैकेंसी
यह भर्ती परीक्षा 1275 पदों के लिए हो रही है. इनमें एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं.
रिपोर्ट: निषेद