पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव पहले ही सजायाफ्ता हैं और उनकी इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रही है. वहीं, उनके परिवारवालों की परेशानियां भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. खबर है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई ने रेलवे होटल टेंडर मामले में छापेमारी की है. खबर है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी इस मामले में पूछताछ की गई है. आईआरसीटीसी होटल आवटन मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर पूछताछ की गई है. खबर है कि सीबीआई ने तेजस्वी यादव से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की है. खबर की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पहले भी इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री के तौर पर रेलवे होटल के आवंटन में कई कंपनियों को फायदा पहुंचाया था. इस मामले में आय से अधिक संपत्ति का मामला राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भी लगाया गया है. 


उपेंद्र कुशवाहा के साथ हुई बदसलूकी, पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके


इससे पहले भी राबड़ी देवी से इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ की थी. सीबीआई ने इस मामले में प्रेमचंद गुप्ता और सरला गुप्ता के खिलाफ भी केस दर्ज किया था. इसके अलावा सुजाता होटल के दोनों निर्देशक विजय कोचर और विनय कोचर पर भी केस दर्ज किया गया था. साथ ही आईआरसीटीसी के प्रबंधक निर्देशक पीके गोयल का नाम भी एफआईआर में शामिल था.


बिहार पुलिस का कारनामा, आरोपी के बदले उसके भाई को भेज दिया जेल


होटल आवंटन मामले में क्या है आरोप
लालू यादव पर रेल मंत्री रहते हुए टेंडर में अनियमितता का आरोप है. 
रांची-पुरी होटल के विकास, रखरखाव और टेंडर में गड़बड़ी का आरोप है.
एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप है.
टेंडर के बदले पटना में 3 एकड़ जमीन कम कीमत पर खरीदने का आरोप.
आरोप है कि डिलाइट मार्केटिंग को जमीन दिया गया.
जमीन को लारा प्रोजेक्टस को स्थानांतरित किया गया.