पटना:CBSE Topper Shreeja Story: कहा जाता है कि अगर पूरी ईमानदारी और हौसले के साथ आप परिश्रम करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. जीवन में कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो इंसान को डटकर उसका मुकाबला करना चाहिए. आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने जीवन में आई सारी कठिनाइयों को पार करते हुए, ऐसी सफलता पाई है कि आज हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता ने घर से निकाला
इंसान को छोटी उम्र में जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो मां है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में रहने वाली श्रीजा के सिर से 5 साल की छोटी उम्र में ही मां का साया उठ जाता है. होश संभालने से पहले ही श्रीजा मां रुचि सोनी इस दुनिया से जा चुकी थी. मां के बाद पिता ही अपने बच्चों का सहारा होते हैं, लेकिन श्रीजा की किस्मत में पिता का प्यार भी नहीं था. मां की मौत के बाद श्रीजा के पिता ने श्रीजा और उसकी छोटी बहन को घर से निकाल दिया. जिसके बाद श्रीजा और उसकी छोटी बहन को नाना सुबोध कुमार, नानी कृष्णा देवी और मामा चंदन सौरभ ने पाला पोसा. 


ये भी पढ़ें- शुरू हुई Bihar BEd Counselling 2022, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन


10 वीं में 497 अंक
22 जुलाई को जब सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी हुआ तो श्रीजा ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत पूरे बिहार में टॉप किया. सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में श्रीजा ने 99.4 फीसदी अंक लाकर इतिहास रच दिया है. श्रीजा के इस सफलता को देखकर हर कोई खुश है. श्रीजा की संघर्ष भरी कहानी को सुनकर हर कोई उसके हौसले और मेहनत की तारीफ कर रहा है. श्रीजा कहानी हर किसी को भावुक कर गई. श्रीजा ने 10 वीं की परीक्षा में 497 अंक लाकर ना सिर्फ अपने नाना- नानी बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है.