Patna:लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का पर्व मंगलवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण कर पारण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अघ्र्य देकर की पूजा-अर्चना


राजधानी पटना के विभिन्न घाटों, मंदिरों में बने तालाबों और अपने घरों की छतों पर भी व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य देकर पूजा-अर्चना की. सुबह विभिन्न नदियों और तालाबों में अघ्र्य देने के लिए लोग घरों से निकले. इस दौरान मुख्य पथों से लेकर गली-मुहल्ले की सुड़कों पर छठ के पारंपरिक गूंजते रहे. छठ को लेकर गंगा के घाटों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.


शनिवार से शुरू थी पूजा


शनिवार की सुबह नहाय-खाय के साथ चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ था. छठव्रतियों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी गंगा नदी किनारे बने छठ घाटों तक पहुंचे. सभी घाटों को बड़ी खूबसूरती के साथ सजाया गया था. छठ घाटों पर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किये गए थे.


उल्लेखनीय है कि महापर्व छठ साल में दो बार यानी कार्तिक और चैत्र माह में होता है, जिसमें लोग भगवान भास्कर की अराधना करते हैं. चैत्र छठ कम ही लोग मनाते हैं. कार्तिक माह में यह महापर्व बड़ी संख्या में लोग मनाते हैं.


(इनपुट भाषा के साथ)