Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में विद्यार्थी के जीवन के पहलुओं को बेहद ही गहराई से समझाया है. उन्होंने बताया है कि यही समय है जब विद्यार्थी अपने भविष्य की नींव रखता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में विद्यार्थी के लिए कुछ बातें बताई है. जिनमें से चार बातें आज हम आपको बताने वाले है. जो विद्यार्थी के लिए परीक्षा में मददगार साबित हो सकती है. तो चलिए जानते है आचार्य चाणक्य की नीति के अनुसार परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आलस्य को दूर कर दें - आचार्य चाणक्य के अनुसार विद्यार्थी को कुछ समय के लिए आलस्य को अपने जीवन से दूर भगा देना चाहिए और आलस के बारे में तो सोचना भी नहीं चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि विद्यार्थी के लिए पढ़ाई में मेहनत काफी जरूरी है. पढ़ाई से ही उनका भविष्य संवारता है. परीक्षा के दौरान आलस्य आपका सबसे बड़ा दुश्मन होता है.खासतौर पर परीक्षा के समय किसी भी चीज को कल के लिए न टालें, क्योंकि एग्जाम से पहले हर दिन, हर पल आपके लिए बेहद कीमती होता है. उसका अच्छे से प्रयोग करना चाहिए. 


अनुशासन का करें पालन- आचार्य चाणक्य के अनुसार विद्यार्थी को ये बात अच्छे से समझनी चाहिए कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी होता है. यदि विद्यार्थी इसको अपनाते हैं तो उन्हें जीवन में सफलता पाने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता है. ऐसे विद्यार्थी आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं. 


पर्याप्त नींद जरूर लें- आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस तरह शरीर के लिए व्यायाम जरूरी है उसी तरह पर्याप्त नींद लेना भी आवश्यक है. ये मन को शांत करने और अध्ययन में मन रखने में मदद करता है. लेकिन अगर आप अधिक नींद लेंगे तो समय का अभाव और आलस्य जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए परीक्षा की चिंता में विद्यार्थी अपनी नींद पूरी लेना न भूलें. 


दबाव में न करें पढ़ाई - आचार्य चाणक्य के अनुसार विद्यार्थी को असफलता का डर और तनाव कभी नहीं लेना चाहिए, इस भय से वह पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते और गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए और उनकी गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए. उनके लिए सकारात्मक माहौल बनाने की आवश्यकता होती है. जिससे वह मानसिक रूप से फ्री होकर अध्ययन कर सकें.


यह भी पढ़ें- Chanakya Niti For Marriage: शादी से पहले पार्टनर की जरूर जान लें ये 4 बातें, तबाह होने से बच जाएगी जिंदगी