पटनाः Dev Diwali Chandra Grahan: दिवाली पर ग्रहण का तो साया रहा ही है, अब देव दिपावली पर भी ग्रहण लग रहा है. महज 15 दिन में सूर्य और चंद्रग्रहण दोनों ही हैं. इस तरह एक महीने के भीतर दो ग्रहण लगने को लोग अशुभ बता रहे हैं. ज्योतिष भी इस तरह से ग्रहण लगने को अशुभ मानता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दिन पहले ही मनेगी दीपावली
साल का आखिरी और दूसरा चंद्रग्रहण देव दीपावली यानी कि 8 नवंबर को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 8 नवंबर को साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगेगा. इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है. खास बात यह है कि इस दिन देव दीपावली भी है. यही वजह है कि देव दीपावली भी, दिवाली की तरह एक दिन पहले मनाए जाने की बात कही जा रही है. जानकार कहते हैं कि देव दीपावली ग्रहण से एक दिन पहले मनाने की बात कह रहे हैं.


चंद्रग्रहण 08 नवंबर 2022, मंगलवार को है. चंद्रग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 32 मिनट से आरंभ होगा और शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्रग्रहण का सूतक सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और सूतक काल शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगा.


यहां दिखेगा चंद्रग्रहण?
8 नवंबर को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, गुवाहाटी आदि स्थानों पर देखा जा सकेगा. दुनिया में देव दीपावली के अगले दिन चंद्रग्रहण उत्तरी और पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकेगा.


इसके पहले साल 2022 में ही चंद्रग्रहण मई महीने में लगा था. 16 मई को बुद्ध और वैशाख पूर्णिमा का समय था. जब साल का पहला चंद्रग्रहण लगा था.
ज्योतिष में चंद्र ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. चंद्रग्रहण का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा.