छपरा:Chhapra Municipal Corporation, Bihar News: छपरा नगर निगम ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट लांच की है. इस वेबसाइट से छपरा नगर निगम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों एवं आंकड़ों का समावेशन है. वेबसाइट लॉन्च होने से होल्डिंग टैक्स धारकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करने जैसे पारंपरिक पद्धति में अब काफी बदलाव आयेगा. टैक्स कलेक्टर के द्वारा होल्डिंग रजिस्टर के आधार पर घर-घर जाकर होल्डिंग टैक्स धारकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर पारंपरिक पद्धति से इसमें बदलाव किया गया है. जिससे घर बैठे ही होल्डिंग धारक अपना टैक्स छपरा नगर निगम वेबसाइट में जाकर जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए एजेंसियों का भी चयन किया जा चुका है जिसका नाम स्पैरो सॉफ्टेट प्राइवेट लिमिटेड है. वहीं इस एजेंसी के द्वारा पूरे शहर का सर्वे कर सभी आवश्यक जानकारी इकट्ठा की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महीने बाद सुविधा का लाभ
लगभग एक महीने बाद छपरा नगर निगम वासी यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वहीं इस तरह के ऑनलाइन टैक्स वसूली से राज्य में भी इजाफा होगा और लोगों का समय भी बचत होगा. इस कार्य के लिए कई दिनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना अब नही पड़ेगा. लोग chapra.nagarnigam.net नगर निगम डॉट नेट पर जाकर अपने होल्डिंग नंबर के साथ जमीन संबंधी टैक्स जमा कर सकेंगे. वहीं आज के इस वेबसाइट लॉन्चिंग कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय एवं उप नगर आयुक्त आशीष रंजन, सिटी मैनेजर नीरज झा, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार तिवारी और कंपनी के कंसल्टेंट अधिकारी आशीष कुमार पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. 


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 46 फर्जी शिक्षकों की तैयार हुई सूची, जल्द होंगे बर्खास्त, अन्य 75 शिक्षकों पर भी होगी कार्रवाई


घर बैठे से जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स
वेबसाइट लॉन्च होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी. लोग नगर निगम डॉट नेट पर जाकर अपने होल्डिंग नंबर के साथ जमीन संबंधी टैक्स जमा कर सकते हैं. होल्डिंग धारक अब घर बैठे ही अपना टैक्स छपरा नगर निगम वेबसाइट में जाकर जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे. 


इनपुट- राकेश