Chhath Puja 2024: छठ या कमाई का मौका, स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और एयरलाइन कंपनियों का किराया सुन चकरा जाएगा सिर
Chhath Puja 2024: छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन इन ट्रेनों के चलने का समय देखने पर आपका सर चकरा जाएगा.
पटना: छठ महापर्व में बिहार आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. रेलवे की तरफ लगातार दावा किया जा रहा है कि स्पेशल ट्रेन से बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है. लेकिन रेलवे के इस दावे पर उस वक्त पानी फिर गया जब स्पेशल ट्रेन की सच्चाई सामने आई. दरअसल जो लोग छठ महापर्व में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेन से बिहार आ रहे है उनकी ट्रेन बहुत देरी से चल रही है. कोई ट्रेन 12 तो कोई 16 घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच रही है. ऐसे में त्यौहार में घर पहुंचने का अरमान लिए स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल रेलवे छठ के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों से किराया तो बढ़ा कर लेती ही है साथ ही उस ट्रेन की टाइमिंग भी तय नहीं होती है. कभी कभी तो ट्रेन निर्धारित समय से भी रिशेड्यूल कर दिया जाता है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. वहीं स्पेशल ट्रेन के अलावा एयरलाइन कंपनियों ने भी बिहार आने वाले यात्रियों से लूट मचा रखी है. छठ का त्यौहार नजदीक आते ही एयरलाइन कंपनियां बिहार आने वाले टिकट की किराया 5 से 6 गुणा बढ़ा देती है.
वहीं पटना जंक्शन पर जब ट्रेन के आने की टाइमिंग का पता लगाया गया तो इसे जानकर आप चौंक जाएंगे.पटना रेल स्टेशन पर पूछताछ ऑफिस में लगे इंक्वायरी बोर्ड पर पटना आने वाली छठ स्पेशल ट्रेन का स्टेटस देखने पर पता चला कि पटना होकर गुजरने वाली रेलगाड़ी जिससे छठ मनाने वाले आने वाले हैं एक भी ट्रेन समय से नहीं है. कोई ट्रेन 5 घंटे से लेकर 23 घंटे तक लेट चल रही है.
इनपुट- प्रशांत झा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!