पटना: छठ महापर्व में बिहार आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. रेलवे की तरफ लगातार दावा किया जा रहा है कि स्पेशल ट्रेन से बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है. लेकिन रेलवे के इस दावे पर उस वक्त पानी फिर गया जब स्पेशल ट्रेन की सच्चाई सामने आई. दरअसल जो लोग छठ महापर्व में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेन से बिहार आ रहे है उनकी ट्रेन बहुत देरी से चल रही है. कोई ट्रेन 12 तो कोई 16 घंटे की देरी से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच रही है. ऐसे में त्यौहार में घर पहुंचने का अरमान लिए स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल रेलवे छठ के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों से किराया तो बढ़ा कर लेती ही है साथ ही उस ट्रेन की टाइमिंग भी तय नहीं होती है. कभी कभी तो ट्रेन निर्धारित समय से भी रिशेड्यूल कर दिया जाता है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी होती है. वहीं स्पेशल ट्रेन के अलावा एयरलाइन कंपनियों ने भी बिहार आने वाले यात्रियों से लूट मचा रखी है. छठ का त्यौहार नजदीक आते ही एयरलाइन कंपनियां बिहार आने वाले टिकट की किराया 5 से 6 गुणा बढ़ा देती है.


ये भी पढ़ें- Pappu Yadav vs Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने की पप्पू यादव के घर की रेकी! सामने आया वीडियो


वहीं पटना जंक्शन पर जब ट्रेन के आने की टाइमिंग का पता लगाया गया तो इसे जानकर आप चौंक जाएंगे.पटना रेल स्टेशन पर पूछताछ ऑफिस में लगे इंक्वायरी बोर्ड पर पटना आने वाली छठ स्पेशल ट्रेन का स्टेटस देखने पर पता चला कि पटना होकर गुजरने वाली रेलगाड़ी जिससे छठ मनाने वाले आने वाले हैं एक भी ट्रेन समय से नहीं है. कोई ट्रेन 5 घंटे से लेकर 23 घंटे तक लेट चल रही है.


इनपुट- प्रशांत झा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!