Chhath Puja 2024: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना सहित पूरे बिहार में उत्साह है. गुरुवार को हजारों छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पटना के गंगा नदी के तट पर पहुंचे. इसी दौरान घाट पर कई तरह की घटनाएं भी हुई. जिसमें कई लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जहां मुंगेर में 12 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई. बेगूसराय में भी एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सासाराम में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. आरा में दो लोगों की मौत हो गई है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंगेर में एक युवक नदी में डूबा 
छठ घाट स्थल पर नदी स्नान करने गए संजय सिंह के 13 वर्षीय प्रिंस कुमार की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीण जब दूरमट्टा सीमा के बेलहरणी नदी घाट पर केला का थम्ब गाड़ने गए थे. तभी नदी में तैरता हुआ एक बालक का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया.


ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर फारुख खान ने उसे मृत घोषित किया. ग्रामीण ने बताया कि नदी में अधिक पानी है, प्रशासनिक स्तर से बैरिकेड अथवा डूबने से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. मृतक बच्चे की मां अंजू देवी ने बताया कि गांव के बच्चे के साथ दूर मट्टा सीमा के बेलहरणी नदी घाट स्नान करने गया था. वहीं ग्रामीणों ने फोन कर सूचना दी कि आपका बेटा प्रिंस नदी में डूब गया है. जिसके बाद अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


सूचना पर हरपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस बल साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया. एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन के नियम अंतर्गत चार लाख का मुआवजा मिलेगा. स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक तीन भाई बहन में सबसे छोटा था.


बेगूसराय में छठ पूजा के तीसरे दिन पोखर में डूबने से एक युवक की मौत 
बेगूसराय में छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को पूजा के दौरान पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मलमल्ला तालाब की है, हालांकि डूबने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद डुबे युवक को बरामद कर इलाज के लिए खोदावंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि छठ पर्व के लिए चकवा गांव निवासी रामकरण पासवान अपने ससुराल के मलमल्ला तालाब के पास पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना करना करने पहुंचे थे. डूबते सूरज को अर्घ देने के समय लह और नियंत्रित होकर तालाब के गहरे पानी में चले गए और डूब गए. 


हालांकि रामकरण पासवान को डूबते देखा स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में चले गए और डूब गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद रामकरण को तालाब से निकाल कर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि रामकरण पासवान अपने ससुराल में रहकर चिमनी भट्ठा पर काम करता था और परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन छठ महापर्व के दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है.


मृतक के परिजनों ने बताया कि तालाब में चिमनी भट्ठा और अन्य लोगों के द्वारा मिट्टी को जेसीबी से कटाई की गई थी. जिससे पानी का थाह लोगों को नहीं मिला और इस वजह से यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन के तरफ से भी छठ महापर्व को लेकर तालाब में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिस वजह से यह घटना घटी है.


सासाराम में छठ व्रत करने वाले युवक सहित पांच युवक डूबे
खबर रोहतास जिले से है. जहां तिलौथू थाना क्षेत्र में सोन नदी में छठ व्रत के दौरान एक छठ व्रत करने वाले युवक सहित पांच युवक डूब गए. जिसमें मंटू कुमार नामक 31 वर्षीय छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक बबलू कुमार तथा सुखारी यादव की तलाश की जा रही है. वहीं दो अन्य युवकों को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. इन लोगों की स्थिति सामान्य है. 


बताया जाता है कि छठ को लेकर आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया जा रहा था. इसी दौरान यह लोग सोन नदी में स्नान कर रहे थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूबने लगे. शोर एवं हंगामा होने पर किसी तरह सभी को निकालने की कोशिश की जाने लगी. लेकिन मंटू कुमार नामक छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई. जबकि बबलू कुमार एवं सुखारी यादव अभी भी लापता है. उसके अलावा दो अन्य युवक को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में रखा गया. बता दें कि इस दौरान गोताखोर सोन नदी में डूबे युवकों की तलाश में लग गई है. वहीं बिहार के भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए. जहां ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को बचाया गया. वहीं दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे की खोजबीन की जा रही है. 
इनपुट- मुंगेर से प्रशांत किशोर, बेगूसराय से राजीव कुमार, सासाराम से अमरजीत कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!