हाजीपुर: Chhath Puja Special Train 2022: छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से लोग बिहार आते है. इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. वहीं छठ महापर्व के बाद वापसी यात्रा के लिए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए पूर्व में सूचित 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा और 14 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है. नीचे देखें लिस्ट  


छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. 01411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 और 29 अक्टूबर को 11:55 बजे खुलकर अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.


2. 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन दानापुर से 27 और 30 अक्टूबर को 19:55 बजे खुलकर अगले दिन 23:50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.


3. 01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर को 00:10 बजे खुलकर अगले दिन 08:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.


4. 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 29 अक्टूबर को 11:00 बजे खुलकर अगले दिन 16:30 बजे पुणे पहुंचेगी.


5. 01417 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 29 अक्टूबर और 01 नवंबर को 00:10 बजे खुलकर अगले दिन 08:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.


6. 01418 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 30 अक्टूबर और 02 नवंबर को 11:00 बजे खुलकर अगले दिन 16:30 बजे पुणे पहुंचेगी.


7. 04050 नई दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 27 अक्टूबर को 23:00 बजे खुलकर अगले दिन 14:50 बजे पटना रूकते हुए 20:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.


8. 09031 उधना-दानापुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 20:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.


9. 09032 दानापुर-उधना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 28 अक्टूबर को 02:30 बजे खुलकर अगले दिन 05:10 बजे उधना पहुंचेगी.


10. 09036 दानापुर-उधना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर को 14:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:05 बजे उधना पहुंचेगी.


11. 09035 उधना-दानापुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 08:35 बजे खुलकर अगले दिन 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.


12. 09467 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल अहमदाबाद से 28 अक्टूबर को 16:25 बजे खुलकर अगले दिन 21:15 बजे पटना पहुंचेगी.


13. 09468 पटना-नाडिया सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पटना से 30 अक्टूबर को 06:00 बजे खुलकर अगले दिन 10:15 बजे नाडिया पहुंचेगी.


14. 02351 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 02 नवंबर को 22:45 बजे खुलकर अगले दिन 15:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: शुरू होने वाला है छठ पर्व! जानें किस दिन है नहाय-खाय और खरना