पटनाः Nitish Kumar in Nalanda: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शुक्रवार को समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत नालंदा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर रहुई प्रखंड के सुपासंग पंचायत अंतर्गत उफरौल और रहुई नगर पंचायत के मिर्जापुर गांव पहुंचकर योजनाओं का अच्छे से जायजा लेंगे. सीएम के आने से पहले मिर्जापुर गांव की गलियों में भी पेवर ब्लॉक बिछा दिया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूर्व पंचायत सरकार भवन, आंगनवाड़ी केंद्र और सुपासंग विद्यालय मको रंग रोगन कर चकाचक कर दिया गया है. इसके साथ ही नालों के पानी के लिए जल निकासी की व्यवस्था की गई है.  


जीविका दीदी के नीरा कैफे का करेंगे उद्घाटन
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार रहुई के दोनों पंचायतों के भ्रमण के बाद बिहार शरीफ के कर्पूरी भवन में जीविका दीदियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके साथ ही जीविका दीदी के नीरा कैफे का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही जिला समाहरणालय में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर भी बैठक करेंगे.  


देखें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम की लिस्ट 


12:01 बजे मध्याह्न:- ग्राम उफरौल (पंचायत- सुपासंग, प्रखण्ड- रहुई) आगमन एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास क्लस्टर का निरीक्षण


12:33 अपराह्न:- पंचायत सरकार भवन, सुपासंग (रहुई) के पास मैदान में विभिन्न योजना की प्रदर्शनी का अवलोकन


1:23 अपराह्न :- मिर्जापुर (नगर पंचायत रहुई) में विकास कार्यों का निरीक्षण


2:00 अपराह्न:- बिहार निजाय पथ से मोगलकुआँ तक निर्मित सड़क का उद्घाटन


2:10 अपराह्न:- नगर निगम इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का निरीक्षण


3:20 अपराह्न :- कर्पूरी भवन (टाऊन हॉल) में नीरा कैफ़े का उद्घाटन एवं जीविका दीदियों से संवाद


4:00 अपराह्न :- समाहरणालय स्थित शहीद हरदेव भवन में समीक्षा बैठक


यह भी पढ़ें- Republic Day 2023: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे बिहार के 5 बच्चे, प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात