Jobs 2023: CISF में नौकरी पाने का मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है. CISF ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन कांस्टेल/ड्राइवर एवं कांस्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर पद पर मांगे गए हैं. इसमें कुल 451 वैकेंसी है.
Govt Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है. CISF ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन कांस्टेल/ड्राइवर एवं कांस्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर पद पर मांगे गए हैं. इसमें कुल 451 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन उम्मीदवार सीआईएसएफ की वेबसाइट पर जाकर करना होगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाकर करना होगा. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट बुलाया जाएगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा.
ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है.
अनुभव
उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का 3 साल का अनुभव भी जरूरी है.
आयुसीमा
म्मीदवारों की उम्र 21 से 27 साल के बीच होना जरूरी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
सैलरी
पे मैट्रिक्स (21700 69100 रुपये प्रति माह) में पे लेवल 3
सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती प्रक्रिया
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET)
डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट
लिखित परीक्षा
मेडिकल एग्जामिनेशन