Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना, जहानाबाद, गया और नालंदा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण कर पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जिलों के कई इलाके बाढ़ से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और सहायता पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि छोटी नदियों को जोड़ने से निश्चित लाभ होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गंगा नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ता है तो इन इलाकों में परेशानी बढ़ जाएगी क्योंकि नदियों का पानी गंगा में नहीं जा पाएगा. उन्होंने बताया कि बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन फिर से वर्षापात होने से गंगा नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ेगा, जिससे इन क्षेत्रों में और पानी फैल सकता है. नदियों को जोड़ने के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, 'छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने से काफी लाभ होगा, पानी का संग्रहण हो सकेगा और जहां पानी का संकट होगा वहां भी इससे सहायता मिलेगी.'


ये भी पढ़ें- बिहार सरकार 15 अगस्त से पहले कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा, होगा बंपर DA का ऐलान!


उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अभी की परिस्थिति में लोगों को हर प्रकार से राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) एवं जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के अघिकारी भी सर्वेक्षण के दौरान साथ थे. जहानाबाद और नालंदा के डीएम को भी पुरी स्थिति से अवगत कराया गया है.


मुख्यमंत्री ने कहा, 'जो भी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, वहां के लोगों को राहत दिलाना और सहायता पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. हम पहले भी कह चुके हैं कि सरकारी खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. फसलों को भी नुकसान हुआ है, पानी अधिक रहने से रोपनी के कार्य में भी दिक्कत आ रही है. जिस तरह से वर्षा हो रही है, सबको सचेत रहना है.'