Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, 'स्वर्गीय कल्याण सिंह एक प्रख्यात राजनेता थे. वे दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के पद को भी सुशोभित किया था. देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है.'


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के साथ मेरा आत्मीय संबंध था और उनसे दिल्ली यात्रा के क्रम में प्राय: मुलाकात हो जाती थी. उनके निधन से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.'


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की, शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.


वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. 


उन्होंने कहा, 'उनके निधन से हमने भारतीय राजनीतिक जगत के एक सशक्त हस्ताक्षर को खो दिया है. वह आजीवन वंचितों के उत्थान और सबके कल्याण के लिए प्रयासरत रहे.'


इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी गहरा शोक व्यक्त किया. तारकिशोर प्रसाद ने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय कल्याण सिंह बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ राजनेता थे. उनके निधन से देश ने एक प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता को खो दिया है.


बता दें कि कल्याण सिंह लंबे समय से बीमार थे, जिसके चलते वे लखनऊ के पी.जी.आई. अस्पताल में भर्ती थे.