Patna: बिहार में अनलॉक-6 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) की अध्यक्षता में आज अहम बैठक होगी. बुधवार सुबह 11:30 बजे आपदा प्रबंधन की यह मीटिंग बुलाई गई है. इसमें अनलॉक-6 को लेकर कई बड़ी फैसले लिए जा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बिहार में अनलॉक-5 की समय सीमा बुधवार को ही खत्म हो रही है. ऐसे में आज मंदिर,मस्जिद समेत तमाम धार्मिक संस्थान खोले जाने पर निर्णय लिया जा सकता है. वहीं, राज्य में बाजार खोलने की टाइमिंग में भी इजाफा होने की संभावना है.


साथ ही लोगों रात्रि कर्फ्यू में भी इजाफा होने की संभावना है. अभी बिहार में 7 बजे तक दुकान, मॉल और सिनेमाहॉल खुल रहे हैं. आपको बता दें कि 7 अगस्त को अनलॉक-5 शुरू हुआ था जो 25 अगस्त को खत्म हो रहा है.


अनलॉक को लेकर राज्य के मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ पहले मीटिंग कर चुके हैं. मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम से बाजार खुलने की समय सीमा से लेकर अन्य मामलों पर चर्चा की थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज बिहार के लोगों को थोड़ी अधिक राहत मिल सकती है.