पटना: Mulayam Singh Yadav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को उत्तर प्रदेश के सैफई पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह के गांव सैफई पहुंचकर उनके बेटे अखिलेश यादव से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना प्रकट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रहे मौजूद
नीतीश कुमार के साथ जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी और मंत्री संजय झा मौजूद रहे. इस दौरान नीतीश कुमार ने 'नेताजी' के चित्र पर माल्यार्पण किया.



अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब
इससे पहले मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में हुआ. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या, ब्रजेश पाठक, संजय निषाद, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, वरुण गांधी, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अशोक गहलोत, तेजस्वी यादव, बाबा रामदेव, आजम खान सहित तमाम नेता मौजूद रहे.


10 अक्टूबर को हुआ 'नेताजी' का निधन
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद 10 अक्टूबर ( सोमवार) को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार थे और उनका वहीं इलाज चल रहा था. अचानक 2 अक्टूबर को नेताजी की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें क्रिकटल केयर यूनिट में वेटिंलेटर पर रखा गया था. 



अस्पताल में लिया था हाल-चाल
गौरतलब है कि जब मुलायम सिंह यादव बीमार थे तो उस वक्त भी नीतीश कुमार उन्हें देखने गुरुग्राम के मेदांता गए थे. उस दौरान कुमार ने सपा नेता से मिलकर उनका हालचाल जाना था.


वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा, 'जेपी के साथ हमारा क्या संबंध था कोई जानता है? उनके नेतृत्व में जेपी मूवमेंट हुआ. जेपी से हमारा लगावा था. वो (अमित शाह) हमें जेपी के बारे में बताएंगे. क्या वो कुछ जानते हैं?


ये भी पढ़ें-Mulayam Singh Yadav: संस्मरण: मुलायम सिंह यादव नहीं रहे पर जलवा तो कायम रहेगा