पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने के लक्ष्य को न केवल हासिल करने, बल्कि इसे पार करने को लेकर आशान्वित है.नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए यहां आयोजित एक समारोह में कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने 96,823 नवनियुक्त शिक्षकों को दिन में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने दावा किया, 'यहां गांधी मैदान में कुल 26,935 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहा है.हमने अब तक राज्य में 3.63 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम जल्द ही प्रदेश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हम न केवल लक्ष्य हासिल करेंगे बल्कि उसे पार भी करेंगे... राज्य सरकार उस दिशा में काम कर रही है.' 


उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य के युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं और लगभग 3.68 लाख संविदा शिक्षकों को योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जल्द ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा.उन्होंने कहा, 'हमने पिछले 70 दिनों में, 2 लाख से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं.' 


उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि दो लाख नवनियुक्त शिक्षकों में 85 फीसदी बिहार से हैं, जबकि शेष 15 फीसदी में राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा और चंडीगढ़ के हैं.उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को भी दूसरे प्रदेशों में नियुक्ति मिल रही है.इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने केवल 70 दिनों में एक ही विभाग (शिक्षा) में 2 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान कर ‘विश्व रिकॉर्ड’ बनाया है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाना जरूरी है.उन्होंने कहा, 'जब हम युवाओं के बीच कलम बांट रहे हैं, तो कुछ अन्य दलों के नेता नौकरी चाहने वालों को तलवार दे रहे हैं.' केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ? हमने मुख्यमंत्री नतीश कुमार के नेतृत्व में मतदाताओं से किये गये वादे को पूरा किया है और यह अभियान जारी रहेगा.'


(इनपुट आईएएनएस के साथ)