सीएसबीसी ने मद्य निषेध सिपाही के परिणाम किये घोषित, 76 अभ्यर्थी हुए सफल
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानि सीएसबीसी ने आज मद्य निषेध सिपाही के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस एग्जाम में 76 अभ्यर्थी सफल रहे हैं.
Patna: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानि सीएसबीसी ने आज मद्य निषेध सिपाही के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस एग्जाम में 76 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. सीएसबीसी से मिली जानकारी के मुताबिक मात्र 74 कार्यदिवस यानि वर्किंग डे में इस परिणाम की घोषणा कर एक तरह से रिकॉर्ड कायम किया गया है.
एक नजर आज के परीक्षा परिणाम पर
11 अगस्त को केंद्रीय चयन परिषद ने भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी किया था. 16 अक्टूबर को परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ
लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर फिजिकल के लिए 380 अभ्यर्थियों को पटना हाईस्कूल मैदान पर बुलाया गया. इस फिजिकल परीक्षा में 371 अभ्यर्थी शामिल हुए. आज परीक्षा परिणाम में 76 उम्मीदवार सफल हुए. चयन पर्षद ने 5 दिसंबर से 5 जनवरी तक के बीच में सफल उम्मीदवारों से नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा है.सफल उम्मीदवारों में 21 महिला और 55 पुरूष हैं.कुछ महीने पहले ही केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही के 8400 पदों के लिए अंतिम परिणाम की भी घोषणा की थी.
इस वजह से बनाई गई थी ये योजना
दरअसल बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के मकसद से मद्य निषेध विभाग ने खास तौर से सिपाही को बहाल करने की योजना बनाई है. आज चयनित अभ्यर्थी अब शराबबंदी अभियान में अपनी भूमिका निभाएंगे.