पटनाः CUET PG Exam 2022 Schedule: कामन एंट्रेस यूनिवर्सिटी टेस्ट पोस्ट ग्रैजुएट परीक्षा का आयोजन एक सितंबर को होने जा रहा है. इस बाबत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग  (यूजीसी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी साझा की. सीयूईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित शेड्यूल देख सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनटीए आयोजित करेगा सीयूईटी पीजी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है. इसके अलावा ये 11 सितंबर 2022 तक चलेगा.  इस परीक्षा के जरिए देश के 66 विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेस के लिए दाखिला किया जाएगा.


परीक्षा का ये है शेड्यूल
बता दें कि यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा संबंधित शेड्यूल को जारी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आगामी दिनों में पीजी 2022 परीक्षा 1 से 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस बाबत टेस्ट पेपर कोड़, परीक्षा की टाइमिंग, शिफ्ट इत्यादि की जानकारी परीक्षा से पहले अगस्त के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी कर दी जाएंगी.


परीक्षा में शामिल होंगे 3.57 लाख छात्र
एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में देशभर से कुल 3.57 लाख छात्र शामिल हुए है. इस परीक्षा का आयोजन देश के 500 शहरों में किया जाएगा. परीक्षा का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया गया है.


ये भी पढ़िए- अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर लगाया ताला, परिसर के बाहर खड़े रहे शिक्षक