Daily Horoscope 19 November: शनिवार को मिथुन को होगा धन लाभ, इन दो राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, जानें अपनी राशि का हाल
Daily Horoscope 19 November: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है.
पटनाः Daily Horoscope 19 November, Kal Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इस दिन शनि देव की विधि- विधान से पूजा करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. एक तरफ जहां शनि देव के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि शनि रंक को भी राजा बना सकते हैं.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)
मेष राशि: कल मार्गशीर्ष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कल किसी रिश्तेदार या नातेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. यात्रा के दौरान किसी बड़े व्यवसाय से आपका संबंध आपके उन्नति के रास्ते खोल देगा.
आज क्या करें- आज शनिवार के दिन आप मन की शांति के लिए किसी कन्या को भोजन कराएं और यथाशक्ति दक्षिण दें.
आज क्या ना करें- शनिवार के दिन किसी भी गरीब या बुजुर्ग व्यक्ति का दिल ना दुखाना. उसे जाने अनजाने में कोई ठेस ना पहुंचाएं, हो सके तो मदद करें.
उपाय- शनिवार के दिन गरीब लाचार व्यक्ति को ठंड से रक्षा करें.
वृषभ राशि: कल मार्गशीर्ष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज गुप्त शत्रुओं की पोल आपके सामने खुल सकती हैं. जिंदगी की रेस में आप खुद को काफी पीछे महसूस करेंगे. घरेलू बात पर किसी पारिवारिक सदस्य से उलझ पड़ेगी.
आज क्या करें- शनिवार के दिन मन को शांत रखें और मेडिटेशन करें.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन क्रोध से दूर रहें.
उपाय- शनिवार के दिन माता के मंदिर में दर्शन करें और जोत जलाये.
मिथुन राशिः कल मार्गशीर्ष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज उधार दिया पैसा आना शुरू हो जाएगा. छोटे-मोटे आयोजन धार्मिक आयोजन में मांगलिक प्रसंग आपकी खुशी को चैगुना कर देंगे.
आज क्या करें- शनिवार के दिन परिवार को समय दें और मन की पीड़ा को समझें.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन किसी को उधार देने से बचें.
उपाय- शनिवार के दिन श्री हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर मस्तक पर लगाए और अपने काम पर निकल जाए.
कर्क राशिः कल मार्गशीर्ष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छे और शुभ समाचार लेकर आएगा.
आज क्या करें- शनिवार के दिन बड़ों का आदर सम्मान करें.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले निवेश करने से पहले सोचे और किसी जानकार व्यक्ति की सलाह लें.
उपाय: शनिवार के दिन चंद्रमा की चांदनी में ज्यादा वक्त बिताएं.
सिंह राशिः कल मार्गशीर्ष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज किसी शुभ प्रसंग की योजना बन सकती है. किसी मित्र की सलाह काम आएगी.
आज क्या करें- शनिवार के दिन काम के प्रति ईमानदार रहे. अपनों को साथ रखें.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन आलस्य का त्याग करें और रात्रि जागरण से बचें.
उपाय- शनिवार के दिन प्रातः कालीन सूर्य को अर्घ्य दें और शिव उपासना करें.
कन्या राशिः कल मार्गशीर्ष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज आय की तुलना में व्यय की अधिकता रहेगी. विभागीय जांच और अन्य सरकारी मामलों में स्थिति आपके विपक्ष में रहेगी, सावधानी आवश्यक है.
आज क्या करें- शनिवार के दिन माता-पिता या पिता तुल्य व्यक्ति को कोई उपहार दें, उनकी आज्ञा का पालन करें.
आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन झूठ ना बोले और अपनी बात को शालीनता से पेश करें.
उपाय- शनिवार के दिन श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें और गाय को चारा खिलाएं.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 18 November: शुक्रवार के दिन बॉस से बहस न करें धनु राशि के लोग, जानें अपनी राशि का हाल