पटनाः Daily Horoscope 31 October, Chhath Puja, Usha Arghya: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं कल छठ का चौथा और आखिरी दिन यानी ऊषा अर्घ्य का दिन है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छठ पर्व के चौथे दिन यानी अंतिम दिन सुबह के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. सुबह-सुबह नदी के घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जिसके बाद व्रती महिला छठ माता से अपने संतान की रक्षा और पूरे परिवार की सुख शांति की कामना करती है. पूजा के बाद व्रती महिला कच्चे दूध का शरबत पीकर और थोड़ा प्रसाद खाकर व्रत को पूरा करती है इसे पारण या परना कहा जाता है. 


चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)  


मेष राशि- कल छठ पूजा का चौथा दिन है. कल धन आगमन का समय रहेगा. काम के संबंध खासतौर से बॉस, वरिष्ठ आदि के साथ अच्छे रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए नए अनुसंधान, उच्च शिक्षा, नई कुशलता प्राप्ति के योग है. कभी-कभी आप उतावले हो सकते है. किन्तु ये उतावलापन आपको हानि पहुंचा सकता है. अतः स्वभाव में ठंडक रखें और धीरज के साथ काम करें. 


उपाय - आज शाक पात का दान करें, गुरु जी के सेवा करे. 


वृषभ राशि- कल छठ का चौथा और आखिरी दिन है. वाहन, मशीन और अन्य सामानों का सावधानी से इस्तेमाल करें. साथ ही आप बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आपका मन बैचेन रह सकता है. आप धनोपार्जन करने में सफल रहेंगे. 
आज क्या करें- आज पहले सोचो फिर काम करें. अपनी काम की नीति चिन्तन-मनन से तैयार करें. 
आज क्या न करें- नकारात्मक विचार मन में नहीं आने दे.


उपाय- समुद्री नमक का पोछा घर में लगाएं.


मिथुन राशि - कल छठ का चौथा और आखिरी दिन है. आपके वरिष्ठ बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. आप घूमने-फिरने के हिसाब से कहीं बाहर जा सकते है. आपके सामने सफलता के द्वार खुलेंगे.


उपाय- कल छठ का चौथा और आखिरी दिन घर के अनावश्यक सामान को हटा दें. 


कर्क राशि - कल छठ का चौथा और आखिरी दिन है. आपका समय काफी अच्छा व्यतीत होगा. आय-व्यय के क्रियाकलापों में व्यस्त रहेंगे. अभिभावक, पत्नी तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समय आनंदपूर्वक व्यतीत होगा. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.
आज क्या करें- घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें, घर का सामान व्यवस्थित रखें.
आज क्या न करें- रसोई में जूठे बर्तन न रखें, उनका स्थान बाहर रखें.


उपाय- आज बाथरूम में सेंधा नमक रखें.
 
सिंह राशि - कल छठ का चौथा और आखिरी दिन है. आपको थोड़ी ईमानदारी और धैर्यता के साथ काम लेना होगा.  बनते कार्यों में रुकावट आएगी. आपको मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से स्फूर्ति प्राप्त करेंगे. आपके लिए खुशी और उल्लास पाने के योग है.
आज क्या करें- आज किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह से सोचे.  
आज क्या न करें- सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बाथरूम ना बनाऐं.


उपाय- आज यदि टॉयलेट में वास्तु दोष है तो बाथरूम में कांच के जार में फिटकरी रख दें. 


कन्या राशि- कल छठ का चौथा और आखिरी दिन है. आपका किसी के प्रति झुकाव है तो आप उसे अपनी ओर आकृष्ट कर पाएंगे. मुकदमा समझौते या अदालत के निर्णय आपके पक्ष में रहेगा. जोखिम भरे कार्यों को आप बड़ी सावधानी से कर पाएंगे.
आज क्या करें- आज सिढ़ियों को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अतः घर में सीढ़ियों के नीचे सफाई रखें. 
आज क्या न करें- आज रात्रि को गूंथा आटा न रखें.


उपाय- आज जंग लगा सामान या बिजली का अनावश्यक सामान घर में एकत्रित न होने दें.


यह भी पढ़े- Chhath Puja 2022 Ghat Live: अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य, छठ माई से मांगी मनौतियां