पटनाः Daily Horoscope Today 5 December, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. शिव जी की पूजा के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान शिव जी को प्रसन्न करने और आर्शीवाद पाने के लिए सोमवार का व्रत करना चाहिए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)


मेष राशि- आज सोमवार के दिन बदलाव का जो सिलसिला कई समय से चल रहा है. इसका प्रभाव आपके करियर और आय पर भी देखने को मिलेगा. नई संभावनाओं को तलाशने की जरूरत है.
आज क्या करें- सोमवार के दिन हर समय भगवान के नाम का स्मरण करते रहे. इससे आपकी वाणी सुधरेगी.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन अनर्गल वार्तालाप नहीं करें. 


उपाय- सोमवार के दिन मंगलकर्ता श्री हनुमान जी की आराधना करें. उनके दायें पैर का सिंदूर मस्तक पर धारण करें.


वृषभ राशि- सोमवार के दिन विद्यार्थियों के पढ़ाई में परिणाम पक्ष में नहीं आएंगे. कार्य में कड़ी मेहनत के बावजूद परिणाम सुखद नहीं मिलने से मूड ऑफ रहेगा.
आज क्या करें- सोमवार के दिन चित्त को प्रसन्न रखें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन आप अपने आप को अकेला महसूस नहीं करें.


उपाय- सोमवार के जिन श्री दुर्गा मां को चुनरी ओढ़ाएं. 


मिथुन राशि- सोमवार के दिन सामाजिक या पारिवारिक मामलों में या सर्कल में सम्मान और स्टेटस के मामले में आप सबसे ऊपर रहेंगे. ससुराल पक्ष में कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. 
आज क्या करें- सोमवार के दिन बड़ी जिम्मेदारी को जवाबदारी से निभाएं.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन आप इस समय क्रोध या आवेश में नहीं आए.


उपाय- सोमवार के दिन हरी वस्तुओं का दान करें साथ ही गाय को पालक खिलाएं. 


कर्क राशि- सोमवार के दिन आप अपने आप में मस्त रहेंगे, साथ ही आप दूसरों की मदद भी करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा.
आज क्या करें- सोमवार के दिन यात्रा में लाभ है, अतः यात्रा करें. 
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन व्यापार में ज्यादा पैसों का निवेश नहीं करें.  


उपाय- सोमवार के दिन आप जरूरतमंद की मदद करें और भूखे को भोजन खिलाएं.


सिंह राशि- सोमवार के दिन की शुरुआत सही नहीं है. सारे कार्य खटाई में पड़ सकते है. व्यर्थ के खर्चों में धन हानि हो सकती है. 
आज क्या करें- सोमवार के दिन कोई भी फैसला लेने से पहले बड़ों की राय या मशविरा लें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन छोटी-मोटी परेशानी से घबराएं नहीं.


उपाय- सोमवार के दिन कार्य पर जाने से पूर्व तुलसी का पत्ता मुंह में रखकर जाएं.


कन्या राशि- सोमवार के दिन सरकारी कामकाज गति पकड़ेंगे. आपको नौकरी में महंगाई भत्ता या बोनस मिलेगा. प्राईवेट जॉब वालों की तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी. 
आज क्या करें- सोमवार के दिन मन को शांत रखें और मेडिटेशन करें.
आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन संदिग्ध लोगों से नजदीकी ना बढ़ाएं.


उपाय- सोमवार के दिन कुत्ते या बिल्ली को दूध पिलाएं.


यह भी पढ़िएः Daily Panchang 5 December 2022: जानिए सोमवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त और विधि