Daily Panchang 24th November 2022: मार्गी हुए गुरु ग्रह, जानिए पंचांग में शुभ तिथि महूर्त और पूजा विधि
Daily Panchang 24th November 2022: कल 24 नवंबर 2022 को गुरु ग्रह मीन राशि में सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो गये हैं. मीन राशि गुरु की स्वयं की राशि है. वैदिक ज्योतिष में गुरू का गोचर करना और चाल बदलना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
पटनाः Daily Panchang 24th November 2022: कल विक्रम संवत 2079 मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि बृहस्पतिवार है. कल प्रतिपदा तिथि का संयोग पूरे दिन रहेगा. कल अनुराधा नक्षत्र सायं 7:34 तक रहेगा. तदुपरांत जेष्ठा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. कल सूर्योदय के समय अतिगंड योग है, कल चंद्रमा पूरे दिन वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे. कल अभिजीत मुहूर्त मध्यान्ह 11:52 से 12:35 तक है अमृत काल सुबह 10:05 से 11:33 तक रहेगा. वहीं, राहुकाल मध्यान्ह में 133 से 2:54 तक रहेगा कल इष्टि, बिछुडो, गंड मूल नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग है.
मार्गशीर्ष - शुक्ल पक्ष प्रारंभ – कल धन्य व्रत कर भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है, और भवगवान विष्णु को लाल वस्त्र समर्पित किये जाते हैं और लाल रंग के पुष्प औए गन्ध अर्पित करने का नियम है, भगवान विष्णु की अंग पूजा करने से निर्धन भी धनवान हो जाता है.
कल 24 नवंबर 2022 को गुरु ग्रह मीन राशि में सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो गये हैं. मीन राशि गुरु की स्वयं की राशि है. वैदिक ज्योतिष में गुरू का गोचर करना और चाल बदलना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी 9 ग्रहों में बृहस्पति एक प्रमुख ग्रह माना गया है. यह एक वर्ष में अपनी राशि बदलते हैं. गुरु के गोचर का सभी राशि के जातकों पर बेहद खास प्रभाव पड़ता है.
गुरु शुभता, वैवाहिक जीवन, धर्म और भाग्य के कारक ग्रह हैं. गुरु शुभ फल देने वाले ग्रह माने जाते हैं. जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह अच्छे भाव में रहते है वे सदैव शुभ फल ही प्रदान करते हैं. गुरु के कारण जातक के जीवन में खुशियां आती हैं.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
कल पीले धातू के बर्तन में हल्दी से रंगा हुआ चावल और पीली मिठाई भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें.