Patna: बिहार में आज मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस और RJD सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ​ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बैठक में बाढ़ से संबंधित फैसले लिए जा सकते हैं. दरभंगा ब्लास्ट मामला में इमरान और नासिर को पटना लाया गया है. ऐसे में NIA उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है. वहीँ, झारखंड में प्रदेश कांग्रेस के आधे दर्जन से ज़्यादा विधायक दिल्ली में हैं, जिसको लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसके अलावा झारखंड में कोरोना के मामलों में लगाम लगती दिख रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पढे़ं बिहार-झारखंड की आज की टॉप न्यूज


मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस-RJD करेगी विरोध प्रदर्शन 


मंहगाई के मामले पर कांग्रेस-RJD सरकार के खिलाफ आज राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी. मंहगाई के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने के मूड में है. 


CM नीतीश करेंगे कैबिनेट बैठक 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्षता में आज, शाम 4:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. कयास लगाए जा रही है कि प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए CM नीतीश कुमार कई बड़े फैसले ले सकते हैं. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. 


इमरान और नासिर को पटना लाया गया


दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में इमरान और नासिर को पटना लाया गया है. NIA की टीम कड़ी सुरक्षा में इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंच गई है. दोनों आतंकवादियों से दिल्ली के NIA कार्यालय में पूछताछ की गई है. इस दौरान दोनों ने कई बड़े राज बताएं हैं. दोनों आतंकवादी इमरान और नासिर पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके हैं. इसके अलावा दोनों ही पाकिस्तान चार जा चुके हैं.  दोनों को रिमांड की अवधि पूरी होने को लेकर पटना लाया गया है. ऐसे में दोनों को कल कोर्ट ने पेश किया जाएगा. बता दें कि आतंकी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर रिश्ते में भाई हैं. इन दोनों को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. 


कांग्रेस के विधायक दिल्ली में 


झारखंड प्रदेश कांग्रेस में हाल के समय विधायकों के नाखुश होने की खबर कई बार आई है. इसी बीच पार्टी के आधे दर्जन से ज़्यादा विधायक दिल्ली में है. नाराज विधायकों के मुद्दे पर बोलते हुए आलमगिर आलम ने कहा कि इरफान के अलावा सभी विधायक जानकारी देकर दिल्ली गए और कही कोई असंतोष की बात नहीं हैं. 


ये भी पढ़ें: 'कायाकल्प' के तहत राज्य के 34 सरकारी अस्पताल होंगे पुरस्कृतः मंगल पांडेय


झारखंड में कोरोना पर लगी लगाम  


राज्य में कोरोना के मामलों में लगातर गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में राज्य में एक बार फिर से लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है.हालांकि, राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण की रफ़्तार पर लगाम लगी हुई है.


 



'